
महेंद्र सिंह धोनी आज 37 साल के हो गए. उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन पूरी टीम इंडिया और परिवार ने साथ मनाया. वहीं, बेटी जीवा ने अपने पापा को बहुत ही स्पेशल तरीके से विश किया. जीवा ने अपने पापा के लिए एक स्पेशल बर्डथे सॉन्ग गाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जीवा अपने पापा को गाते हुए कह रही हैं हैपी बर्थडे पापा...आई लव पापा...आप बूढ़े हो रहे हो.
टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
वहीं, पत्नी साक्षी ने भी धोनी के लिए एक खास पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा...हैपी बर्थडे टू यू! शब्दों में बताना मुश्किल है कि आप कितने अच्छे इंसान हैं...इन 10 सालों में मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा...और आज भी सीख रही हूं...थैंक्यू मेरा ख्याल रखने और लाइफ को बहुत ही सरल और प्रैक्टिकल तरीके से जीने के लिए...बहुत सारा प्यार और शुक्रिया मेरी लाइफ को और भी खूबसूरत बनाने के लिए!
इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथ
पापा धोनी को बर्थडे विश करती जीवा...
यह पहला मौका नहीं है जब जीवा का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी जीवा के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे. यहां देखें जीवा के और मज़ेदार वीडियोज़
इस वीडियो में जीवा दाल चावल खा रही थी. वहां धोनी के फैन्स पहुंच गए और उनको कैमरे पर रिकॉर्ड करने लगे. खाने के बीच जीवा गुस्सा गई और नो-फोटो कहने लगीं. फैन्स फिर भी नहीं रुके उनकी फोटो लेने लगे. जीवा ने तब तक खाना नहीं खाया जब तक कैमरा बंद नहीं हो गया.
इस वीडियो में पहले जीवा डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद वाले वीडियो में में वो सीएस, सीएस चिल्लाते हुए धोनी को चियर करती दिख रही हैं. यह वीडियो धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए.
इस वीडियो में जीवा जिद कर रही हैं कि उन्हें पापा को हग करना हैं तो जल्दी पापा को बुलाओ. जीवा बार-बार रिक्वेस्ट कर रही हैं कि उनके पापा को बुलाओ. वीडियो में जीवा बेहद क्यूट लग रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं