Image credit : Unsplash
आपकी स्किन हो गई है लूज, तो ये होम रेमेडिज करेंगी आपकी परेशानी को सॉल्व
Image credit : Unsplash
नारियल
सोने से पहले स्किन पर नारियल के तेल से लगभग आधे घंटे तक मालिश करें. ध्यान रहे तेल को आपको हटाना नहीं है.
Image credit : Unsplash
मेथी
मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रख दें. सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. इसमें मौजूद विटामिन स्किन को टाइट रखने का काम करते हैं.
Image credit : iStock
चंदन
पूजा में ही नहीं स्किन केयर के लिए भी चंदन फायदेमंद है. इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट होने लगती है.
Image credit : Unsplash
कॉफी पाउडर
चावल के आटे में कॉफी पाउडर मिलाकर लगाने से भी स्किन टाइट होने लगती है. इसके बाद मसाज करना न भूलें.
Image credit : Unsplash
एलोवेरा
फेस पर एलोवेरा जेल लगाने से भी फायदा होता है. आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं.
Image credit : Getty
खीरा
खीरे के पेस्ट में रोजमेरी ऑयल मिलाकर लगाने से स्किन जल्द ही टाइट होने लगती है.
और देखें
टमाटर फेस पैक को करें ट्राई, लौट आएगा चेहरे पर ग्लो
इन टिप्स के साथ आसानी से पाएं ऑफिस के लिए नेचुरल मेकअप लुक
कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय
ये छोटे-छोटे बदलाव तेजी से वजन कम करने में हैं मददगार
Click Here