विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2021

होली से पहले और बाद में जरूर फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स

आजकल रंगों और गुलाल को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

होली से पहले और बाद में जरूर फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स
होली पर स्किन और बालों को एक्स्ट्रा केयर की होती है जरूरत; Image Credit: Istock

भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होली के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. होली के दौरान तरह-तरह के रंग और पानी के इस्तेमाल में लोग पूरी तरह खो जाते हैं. भले ही इस दिन लोग बहुत एंजॉय करते हों, लेकिन इस दिन बालों और स्किन को खासा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में इस दिन बालों और स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. दरअसल, आजकल रंगों और गुलाल को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में स्किन और बालों को नुकसान होना तय माना जाता है. हम आपको होली से पहले और उसे एंजॉय करने के बाद के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.

क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें नींबू के पांच बेहतरीन फायदे

इन हेयरकेयर और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को चुनें

होली से पहले अपनाएं जाने वाली टिप्स

प्री होली स्किनकेयर टिप्स

भले ही इसे फॉलो करना जरूरी न हो, लेकिन इसके कई फायदे भी हैं. जानें वो टिप्स...

1. अपनी स्किन पर होली खेलने से पहले ऑयल जरूर लगाएं, क्योंकि ये एक लेयर की तरह काम करेगा.

2. नाखूनों को बचाने के लिए उनपर पहले ही नेल कलर लगा लें. अगर आपका नेल पेंट हल्की क्वालिटी का है तो उसके दो कोट अपने नाखूनों पर एप्लाई करें.

3. सन्सक्रीन को स्किन पर न लगाने की गलती बिल्कुल न करें. ये स्किन को कलर डैमेजद के अलावा धूप से भी बचाएगी.

6m9ek5u

होली के दौरान इन ब्यूटी टिप्स को जरूर फॉलो करें
Photo Credit: Istock

प्री होली हेयरकेयर टिप्स

1. अपने बालों में ज्यादा से ज्यादा ऑयल लगा लें, इससे बालों में जमने वाला कलर धोते वक्त आसानी से हट जाएगा.

2. होली खेलते वक्त बालों को बांधकर जरूर रखें, इससे कलर ज्यादा मात्रा में बालों में जा नहीं पाएगा.

3. होली से कुछ दिन पहले बालों में मास्क जरूर एप्लाई करें.

गर्मियों में धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करेंगे ये 10 बेस्ट सन्सक्रीन लोशन

होली के बाद की टिप्स

पोस्ट होली स्किन केयर टिप्स

1. कलर को हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें और स्क्रब भी जरूर करें.

2. इचिंग वाली जगहों पर एलोवेरा जेल लगाएं, क्योंकि ये प्रभावित स्किन को आराम देगा.

3. कलर हटाने के चक्कर में स्किन पर बुरी तरह से रब न करें.

पोस्ट होली हेयरकेयर टिप्स

1. बालों से कलर को हटाने के लिए बेहतरीन शैम्पू ही चूज करें और इसके बाद बालों में कंडीशनर जरूर एप्लाई करें.

2. आप शहद, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क भी बना सकते हैं.

3. सीरम का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें.

दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: