Image Credit: Pexels

Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब, ऑयली स्किन से भी दिलाएंगे छुटकारा 

कॉफी स्क्रब 

Image Credit: Pexels

1 बड़े चम्मच कॉफी और दही को अच्छे से मिला कर चेहरे की मसाज करें. ये स्क्रब स्किन को नैचुरली ग्लो करेगा और स्किन को सही से एक्सफोलिएट भी करता है.

खीरा स्क्रब 

Image Credit: Pexels

खीरा लें और उसे कद्दूकस कर लें, अब इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 3 से 5 मिनट तक मसाज करें. खीरा स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है.

शहद स्क्रब 

Image Credit: Pexels

शहद में 2 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम और आधा छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इससे मसाज करें. ये स्क्रब डैमेज्ड स्किन सेल्स को ठीक करते है. 

ओटमील स्क्रब 

Image Credit: Pexels

1 बड़े चम्मच ओटमील में 1 बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाएं. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद मसाज करें. ओटमील स्किन की क्लींजिंग करता है. 

पपीता स्क्रब 

Image Credit: Pexels

पके हुए पपीते का एक टुकड़ा लें और उसे मैश कर लें. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें. इससे चेहरे की मसाज करें. इससे फर्क दिखने लगेगा. 

टमाटर स्क्रब 

Image Credit: Pexels

1 छोटा टमाटर लें और उसका रस निकाल लें. इसमें 1-2 बड़े चम्मच चीनी मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर अच्छे से स्क्रब करें. टमाटर स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है.

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

इन 4 चीजों की शरीर में ना होने दें कमी, सेहत को हो सकता है नुकसान

आपकी स्किन हो गई है लूज, तो ये होम रेमेडिज करें ट्राई 

गर्मियों के मौसम में बेजान और डल स्किन के लिए इन टमाटर फेस पैक को करें ट्राई

Click Here